नीमच 01 फरवरी 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गुरूवार को मुरैना में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शासन की महत्वकांक्षी विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं
के तहत प्रदेश के 7 लाख से अधिक युवाओं को 5 हजार 151 करोड रूपये की राशि से अधिक के लाभ पत्र स्वरोजगारसे जोडने के लिए वितरित किए गए। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का नीमच जिले में भी आयुष भवन नीमच में सीधा प्रसारण किया गया।
आयुष भवन नीमच में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगारमुलक योजनाओं के तहत 11 हजार 650 लाभार्थियों को 9786.21 लाख रूपये की
राशि का ऋण स्वरोजगार के लिए वितरित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे, महाप्रबंधक उद्योग अमरसिह मौरे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार शर्मा, विधायक प्रतिनिधिप्रफुल कटारिया ने प्रतिक स्वरूप 20 हितग्राहियों को लाभपत्र एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण आर्य ने किया तथा अंत में अमर सिह मौरे ने आभार व्यक्त किया।