KHABAR:- कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा में शाला स्तर पर अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डिस्पले बोर्ड में प्रदर्शित करने की अनुठी पहल, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 1, 2024, 7:13 pm Technology

नीमच 01 फरवरी 2024, नीमच जिले में शिक्षा के क्षेत्र में जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, एवं डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक किरण आंजना द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत नीमच जिले की शासकीय शालाओं में कक्षा 5वीं एवं 8वीं में सर्वाधित अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम शाला स्तर पर डिस्प्ले बोर्ड में प्रदर्शित किया जा रहा है। इस हेतु बोर्ड में विशेष प्रकार का मोनों प्रदर्शित किया गया है। इसी कड़ी में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समारोह में कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा प्राथमिक विद्यालय खडावदा की छात्रा कु अनिष्का, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बामनबडी की कक्षा 8वी की छात्रा कु.ज्योति एवं कक्षा 5वीं की छात्रा मोनिका, माध्यमिक विद्यालय मालखेडा के छात्र पप्पू मेघवाल एवं संबंधित शाला के प्रधानाध्यापकों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर शाला के डिस्प्ले बोर्ड जिसमें छात्र-छात्राओं के नाम प्रदर्शित थे को कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा शालाओं को सौंपे गए है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है, कि जिले की समस्त शासकीय शालाओं में शाला के द्वारा डिस्प्ले बोर्ड तैयार कर शाला में लगाये जायें। इस अवसर पर सीईओ गुरूप्रसाद, योगेश कण्डारा बीआरसी नीमच उक्त कार्यकम उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });