KHABAR:- मासिक तथा प्रति किलोमीटर के आधार पर किराये की टैक्‍सी लेने की निविदा आमंत्रित, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 2, 2024, 6:28 pm Technology

नीमच 2फरवरी 2024, वित्‍तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 तक के लिये संभागीय एवं जिला जनसंपर्क कार्यालयों में मासिक किराये पर टैक्‍सी लिये जाने के लिये निविदा आमंत्रित की गई है। प्रदेश के विभिन्‍न जिला जनसंपर्क कार्यालयों व जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच के लिए निविदा के प्रपत्र और शर्ते, निविदा जारी होने की दिनांक से कार्यालयीन दिवसों में 8 फरवरी 2024 को शाम 5 बजे तक 500 रूपये नगद जमा कर जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच से प्राप्‍त किया जा सकता है। निविदाएं 9 फरवरी को अपरान्‍ह 3 बजे तक जमा की जा सकती है। निर्धारित समय के पश्‍चात प्राप्‍त होने वाली निविदाओं पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। प्राप्‍त निविदाएं 9 फरवरी 2024 शाम 4 बजे संबंधित जिला जनसंपर्क कार्यालय में समिति व्‍दारा निविदाकारों के समक्ष खोली जाएगी। निविदा के साथ आयुक्‍त, जनसंपर्क संचालनालय मध्‍यप्रदेश भोपाल के नाम से 10,000 रूपये(दस हजार रूपये) का बैंक ड्राफ्ट या बैंक गारंटी संलग्‍न करना अनिवार्य है। निविदा को बिना कारण बताये स्‍वीकृत अथवा अस्‍वीकृत करने का पूर्ण अधिकार आयुक्‍त जनसंपर्क को होगा। इस संबंध में कोई पत्र व्‍यवहार नहीं किया जायेगा। वित्‍तीय अथवा प्रशासकीय कारणों से अनुबंध को कभी भी स्‍थगित या समाप्‍त किया जा सकता है। इच्‍छुक व्‍यक्ति, वाहन मालिक निविदा प्रपत्र एवं शर्ते जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच से 8 फरवरी 2024 तक पांच सौ रूपये नगद जमा कर प्राप्‍त कर सकते है। भरी हुई निविदा, प्रपत्र पंजीकृत टेक्‍सी वाहन से संबंधित समस्‍त कागजातों के सा‍थ 9 फरवरी को शाम 4 बजे तक प्रस्‍तुत की जा सकती है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });