KHABAR:- पुलिस थाना नीमच सिटी को मिली सफलता, चेन स्नेचिंग के अतंर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, इन्द्रानगर से पैदल जाती महिला के गले से छिनी सोने की चेन जप्त, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 3, 2024, 1:19 pm Technology

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सु यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा दिनांक 27.12.2023 को दोपहर नीमच सिटी क्षेत्रांतर्गत इन्द्रानगर से पैदल जाती वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन छिनकर ले जाने संबंधित वारदात का खुलासा कर 02 अतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार कर लूटी गई सोने की 1.5 तोले की चेन जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का विववरण :- दिनांक 27.12.2023 को दोपहर 01.30 बजे काले रंग की बिना नंबर स्पलेण्डर मोटरसाईकिल पर दो अज्ञात बदमाशो ने फरियादिया सोहनवाई पति जगदीशचंद्र चौधरी उम्र 72 वर्ष निवासी इन्द्रा नगर के साथ कालोनी मे ही पैदल जाते वक्त गले में पहनी सोने की चेन चोरी करने के आशय से पकड़ी जो फरियादिया के द्वारा पकड ली गई जो एक टुकडा फरियादिया के पास व दुसरा टुकडा दो अज्ञात बदमाश चुराकर ले भागे। उक्त घटनाक्रम पर फरियादिया द्वारा थाना नीमच सिटी पर आकर रिपोर्ट की जिस पर थाना नीमच सिटी पर अपराध क्रमांक 679/23 धारा 356, 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 100s तरीका वारदात :- थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसौदिया द्वारा मय टीम के द्वारा फरियादिया से पूछताछ करते पाया कि उक्त अज्ञात बदमाश बिना नंबर की मोटरसाईकिल से महिला की रैकी कर महिला इन्द्रानगर मे ही अपनी लडकी के घर से स्वयं के घर पैदल जा रही थी जो मोटरसाईकिल पर अज्ञात बदमाशो ने महिला के 4-5 चक्कर लगाये तथा मौका देखते ही महिला का गले में पहनी चेन चोरी की नियत से चुराकर फरार हो गये। गठित टीम द्वारा किया गया प्रयास :- घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में प्रकरण का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र एवं तकनिकी माध्यम से आरोपीयों के संबंध में जानकारी एकत्रित करना प्रारंभ किया। गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त करते जानकारी प्राप्त हुई कि अतंर्राज्यीय गिरोह भीलवाडा राजस्थान निवासी आकाश सांसी व अरबाज मंसूरी नाम के अतर्राज्यीय आरोपी अपने अन्य साथियो के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते है जिनके ठिकाने का पता कर पुलिस टीम द्वारा अलग अलग ठिकाने पर रैलमगरा, भीलवाडा, राजसमसंद, व्यावर आदि स्थानो पर दबिश दी गई जो आरोपी आदतन व चालाक होने से फरार हो जाते थे तथा आरोपी आकाश सांसी के विरुद्ध थाना प्रतापनगर भीलवाडा मे चेन स्नेचिंग व चोरी के कई अपराध दर्ज है तथा वर्तमान मे उक्त दोनो आरोपियो को थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा के अप 06/24 धारा 452, 384, 323 366-ए भादवि एवं 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किय गया है। जिन्हे वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना नीमच सिटी के अपराध मे गिरफ्तार कर पूछताछ करते दिनांक 27-12-2023 को दोपहर 1-30 बजे उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जो आरोपियो की निशादेही से लूटी गई सोने की चेन को जप्त किया गया। तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल थाना सुभाष नगर के अपराध में जप्त की गई है। आरोपियो से पूछताछ करते आरोपियो के द्वारा गुजरात के अहमदाबाद बस स्टैण्ड पर अगल अगल दो चेन स्नैचिंग, राजसमंद में सोने की चेन स्नैचिंग, अजमेर मे एक मंगलसूत्र लूटने की वारदात करना कबूल किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1. आकाश पिता उदयलाल सांसी उम्र 20 साल नि मलोला रोड चपरासी कॉलोनी भीलवाडा 2. अरबाज पिता मोहम्मद रमजान खान उम्र 22 साल नि बन का खेड़ा बडलियास हामु गुलनगरी संगनेरी गेट भीलवाडा (राज.) जप्त मश्रका एक सोने की चेन करीब 1.5 तोला जप्त सराहनीय कार्य : उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी नीमच सिटी, उनि गजेन्द्र सिंह चौहान, प्रआर ईश्वरसिंह सिसौदिया, प्रआर प्रदीप शिन्दें (सायबर सेल), प्रआर आदित्य गौड (सायबर सेल), आर. लक्की शुक्ला, आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल), आर. लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), आर हेमसिंह चौहान, आर कैलाश मालवीय, सैनिक विरेन्द्र चौधरी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });