जावरा नगर के सुतारीपुरा क्षेत्र में रोड किनारे एक ही स्थान पर तीन-तीन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। यहां नीचे रोड तरफ केबलों का जंजाल है। केबल पुरानी होने व मेंटेनेंस नहीं होने से आए दिन इनमें फॉल्ट होता है। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे फॉल्ट होते ही केबलों में आग लग गई। काफी देर तक चिंगारियां उठी व आग की लपटें निकलती रही। इससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
समाजसेवी पवन मकवाना ने बताया कि आए दिन ऐसा होता है। जहां ट्रांसफार्मर लगे हैं, वहीं पास में मंदिर और दो बैंकें हैं।
व्यापारिक क्षेत्र होने के साथ ही व्यस्ततम मार्ग है। ऐसे में यहां दिनभर लोगों की आवाजाही लगी रहती है।
बैंक आने वाले कई लोग ट्रांसफार्मर के पास ही वाहन खड़े करते हैं। ऐसे में हादसे की संभावना रहती है। बिजली कंपनी को चाहिए कि ट्रांसफार्मर यहां से शिफ्ट करें या फिर अन्य सुरक्षा इंतजाम करें। मामले में बिजली कंपनी शहरी केंद्र प्रभारी अभय चंदेल का कहना है कि लोड अधिक होने से केबल ब्रस्ट होकर जल गई थी। थोड़ी देर बाद उसे सुधार दी है। मेंटेनेंस टीम को भेजकर रिपोर्ट मंगवाएंगे कि केबलें कितनी पुरानी है या ट्रांसफार्मर को वहां से अन्यत्र शिफ्ट किया जा सकता है अथवा नहीं। मौका निरीक्षण व तकनीकी रिपोर्ट के बाद ही निर्णय होगा।