नीमच। नेहरू युवा केन्द्र(युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार) नीमच के ओ.एस.डी./ए.पी.एस. अरविन्द सक्सेना 34 वर्ष 6 माह की सफलतम गौरवमयी सेवा पूर्ण करने पर सेवानिवृत सम्मान कार्यक्रम शुक्रवार को लायंस क्लब में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार,महानिदेशक प्रतिनिधि आयुष कोठारी,सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा,उज्जैन के जिला युवा अधिकारी अभिलाष महस्के की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केन्द्र नीमच के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने की।इस दौरान युवा मण्डल के युवाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा नेहरू युवा केन्द्र में अपने अनुभव उपस्थितजनों से साझा किए।अतिथियों द्वारा श्री सक्सेना का शाल व मालवी पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि पवन पाटीदार ने कहा की आज सेवानिवृति का कार्यक्रम है परन्तु आप जेसे व्यक्तित्व के व्यक्ति कभी सेवानिवृत नही हो सकते आप हमेशा राष्ट्रहित,समाज निर्माण में सेवारत रहकर कार्य करते रहेंगे।आप के मार्गदर्शन में अनेक युवाओ ने राष्ट्रंनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है।सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा व आयुष कोठारी ने भी श्री सक्सेना के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए युवाओ को संबोधित किया।
श्री सक्सेना ने नीमच के कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए कहा की नेहरू युवा केन्द्र नीमच के युवाओ का सदैव मुझे सहयोग मिला।निःस्वार्थ भाव से राष्ट्रहित में यहा के युवाओ ने कार्य किया है।भारत सरकार की योजनाओ व अभियानों को ग्राम स्तर तक पहुचाने में नेहरू युवा केन्द्र के युवाओ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ,नीमच जिले का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा।इस अवसर पर श्रीमती प्रतिमा सक्सेना डायरेक्टर विवेकानन्द स्कुल झांसी,हिमांशु सक्सेना(क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी सेंट्रल बैंक आफ इंडिया रतलाम),पुत्रवधु स्मृति सक्सेना,लेखापाल धारासिंह चौधरी,एनवाईवी धीरज बैरागी,राकेश जोशी,लोकेश पाटीदार,कुलदीप राठौर,प्रवीण राठौर,राहुल जाटव,सुरेन्द्र सिंह देवड़ा,कविता शर्मा,खुशबू पाटीदार,भावना सेन,राहुल कछावा सहित अनेक युवा उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन पूर्व एनवाईवी अजय सेन व आभार एनवाईवी संध्या प्रजापति ने व्यक्त किया।अरविन्द सक्सेना नेहरू युवा केन्द्र दतिया, हरिद्वार,लखनऊ,रायसेन,झांसी, मन्दसौर,नीमच में अपनी सेवाए देकर शासकीय सेवा से सेवानिवृत हुए है।