संक्षिप्त विवरणः- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नशा मुक्ति अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव नरेन्द्र सौलंकी प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मल्हारगढ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के कुशल नेतृत्व में थाना मल्हारगढ पुलिस टीम को मिली सफलता ।
दिनांक 05.02.23 को उनि साजिद मंसुरी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की थाना मल्हारगढ क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सुठोद के पास महु नीमच हाईवे, न्यु खालसा ढाबा पर कट्टो में डोडाचुरा रखा हुआ है जो की उक्त डोडाचुरा ढाबा संचालक किसी व्यक्ति को बेचने वाले है, मुखबीर सूचना पर से उनि साजिद मंसुरी मय टीम द्वारा उक्त ढाबे पर विधिसंगत कार्यवाही कर तलाशी लेते काउंटर के पास रखे 03 काले कट्टो में भरा कुल 75.030 किग्रा डोडाचुरा जप्त कर ढाबे पर से आरोपी पवन पिता रणवीर सिंह सौनगरा उम्र 22 वर्ष निवासी बैलारा थाना पिपलियामंडी को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार आरोपी द्वारा बताया गया की उक्त डौडाचुरा ढाबा मालिक जसपाल सिंह पिता भंवर सिंह झाला निवासी काचरिया नौ ने लाकर रखा था । बाद आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 15/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया जो की प्रकरण में विवेचना जारी है ।
नाम गिरफ्तार आरोपी – 01. पवन पिता रणवीर सिंह सौनगरा उम्र 22 वर्ष निवासी बैलारा थाना पिपलियामंडी
नाम फरार आरोपी- 02. जसपाल सिंह पिता भंवर सिंह झाला निवासी काचरिया नौ थाना मल्हारगढ
जप्तशूदा मश्रूका- अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 75 किलो 0.30 ग्राम किमत 150000/- रुपये
सराहनिय कार्यः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार, उनि साजिद मंसुरी मय टीम का सराहनीय योगदान रहा ।