KHABAR:- सुवासरा में प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 6, 2024, 12:27 pm Technology

अनुविभागीय अधिकारी महोदय सीतामऊ शिवानी गर्ग ,तहसीलदार महोदय सुवासरामोहित सीनम, थाना प्रभारी महोदय सुवासरा रामुंडा कटारा, निरीक्षक शिवांशु मालवीय एवं प्रशासन,पुलिस बल व नगर परिषद अमले द्वारा सुवासरा में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 918/1/2 रकबा लगभग 1.0हेक्टेयर पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा आज सुबह जेसीबी चलाकर मौके पर पिलर निर्माण को हटाया गया। न्यायालय तहसीलदार, तहसील सुवासरा द्वारा उक्त शासकीय भूमि के संबंध में अतिक्रमण प्रकरण दर्ज कर अतिक्रमणकर्ताओं को शासकीय भूमि से बेदखल किया गया था।उक्त शासकीय भूमि का बाजार मूल्य 53,81,95,000 रुपए अक्षरी तीरेपन करोड़ इक्यासी लाख पंचानवे हजार रुपए है।ई की जाएगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });