KHABAR:- जिला स्‍वास्‍थ समिति की बैठक में कलेक्‍टर ने स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों की समीक्षा की, सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें- जैन

MP44 NEWS February 6, 2024, 12:57 pm Technology

नीमच5 फरवरी 2024, सभी राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों के तहत शतप्रतिशत लक्ष्‍य पूर्ति सुनिश्चित की जाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टर सभागृह में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा में कलेक्‍टर ने निर्देश दिये, कि जिला अधिकारी प्रत्येक बैठक का कार्यवाही विवरण तैयार कर उसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय से कार्य करते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ ही टीकाकरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्‍पादित करें। कलेक्‍टर ने परिवार कल्याण अंतर्गत नसबंदी शिविर की सघनता को बढाकर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये । बैठक में टीकाकारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, अन्धत्व निवारण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मुलन कार्यक्रम, एन.सी.डी. कार्यक्रम की समीक्षा भी की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा में निर्देश दिये, कि इस कार्यक्रम के तहत आयुष चिक्तिसकों द्वारा किये जाने वाले गावं भ्रमण के पूर्व इसका गांव में व्यापक प्रचार प्रसार किया जावे तथा इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि‍यों को भी सम्मिलित करे। जिससे आमजनों को इसका लाभ मिल सके। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि ह्दय रोग के चिहिन्‍त बच्‍चों को अतिशीघ्र उपचार प्रदान करें। कलेक्‍टर ने आयुष्मान कार्ड अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जिस शहरी क्षैत्र में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने शेष है वहां आमामी सप्ताह मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वय कर शिविर आयोजित करे तथा शत प्रतिशत पात्र हितग्राहीयों के आयुष्मान कार्ड बनाए। बैठक के अंत में ग्राम चेनपुरिया ब्लाक मनासा में मीजल्स के आउटब्रेक की समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गये कि समस्त शासकीय विभाग समन्वय कर गांव में शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण करे। मिजल्स रूबेला अभियान की समीक्षा कर सभी बच्चों को टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये। बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.एस.बघेल , सिविल सर्जन डा.महेन्द्र पाटील, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खजात जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौड, कार्यक्रम अधिकारी टी.सी.मेहरा , डब्ल्यु.एच.ओ. के एस.एम.ओ. डा.रितेश बजाज, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });