जावरा | रेलवे ट्रैक किनारे मंगलवार की रात एक युवक का शव मिला। उसके सिर समेत शरीर पर कई चोट के निशान हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन से टकरा गया होगा। हालांकि पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में मौत मानते हुए मर्ग कायम किया और जांच शुरू कर दी है।
सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह तोमर ने बताया कि रेलवे स्टेशन से रतलाम की तरफ शांतिवन और पुलिया के बीच में रेलवे ट्रैक किनारे एक शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। देररात मौके पर पहुंचकर शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया।
मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। उसकी उम्र करीब 30 से 35 साल के आसपास होगी। काले रंग का लोअर व बनियान पहना हुआ है। मौके से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। शव का फोटो आसपास थाना क्षेत्रों में व सोशल मीडिया ग्रुप में भेजकर शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।