नीमच 8 फरवरी 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए गठित मान्यता
प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव
साहू, सहित मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दल एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दल के पदाधिकारी बृजेश
मित्तल, प्रेमचन्द्र कलोसिया एवं कृष्णा शर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव साहू ने फोटो निर्वाचक मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन केKHABAR;- कलेक्टर जैन की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन संबंधी, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न, पढ़े खबर
अंतिम प्रकाशन, के तहत प्राप्त फार्म-6, 7 एवं 8 की जानकारी, उक्त अवधि में जोडे गये नवीन मतदाता,
सर्विस वोटर, वरिष्ठ मतदाता, तथा पृथक-पृथक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या सहित मतदाता सूची
के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों
को फोटो रहित निर्वाचक नामावली की अंतिम प्रकाशन-2024 की सीडी,डीवीडी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी दिनैश जैन द्वारा प्रदाय की गई तथा फोटो निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन-2024 की
एक-एक सेट विधानसभा क्षैत्र क्रमांक-228, 229 एवं 230 का सेट भी प्रदाय किया गया। तदपश्चात
कलेक्टर जैन एवं राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों ने कलेक्टोरेट परिसर में निर्वाचन भण्डार कक्ष में
आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 तैयारियों के लिए सीयू,वीवीपीएट,ईव्हीएम, कन्ट्रोल यूनिट, बेलेट
स्टोर,एफएलसी आदि कक्ष का अवलोकन कर,वहां कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा भी की