जावरा
बड़ायला चोरासी में किसानों और एसडीएम के बीच हुई कथित गाली-गलौज के बाद सीएम ने तत्कालीन एसडीएम अनिल भाना का रतलाम ट्रांसफर कर दिया था। उनकी जगह शहर की कमान डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को मिली हैं। कलेक्टर लाक्षाकार ने गुरुवार को आदेश जारी किए। बतौर एसडीएम महंत की यह पहली पोस्टिंग है
वे पहले इंदौर की सिमरोल तहसील में पदस्थ थीं। वहां से मार्च 2023 में प्रमोशन होकर रतलाम ज्वाइन किया।
तब से कलेक्टोरेट की विभिन्न शाखाओं की जिम्मेदारी इनके पास थी। अब यहां एसडीएम का पद खाली होने तथा शासन स्तर से नई पोस्टिंग होने तक कलेक्टर लाक्षाकार ने महंत को पदस्थ किया हैं। वे शुक्रवार को जावरा पहुंचकर कार्यभार संभालेंगी।
कार्यभार संभालने के बाद रुटीन कामकाज तो अपनी जगह होंगे लेकिन बड़ायला चोरासी के किसानों की अधिग्रहित भूमि रेलवे के सुपुर्द करने के लिए किसानों के बीच समन्वय स्थापित करना बड़ी चुनौती रहेगी।
क्योंकि अधिग्रहित भूमि का मुआवजा नहीं बंटने से रेलवे का दोहरीकरण समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है।