KHABAR:- रतलाम का स्थापना दिवस, गौरव दिवस के रूप में मनाएंगे, होगा कवि सम्मेलन, महाराजा रतनसिंह अलंकरण से प्रतिभाएं होगी सम्मानित, पढ़े खबर

MP44NEWS February 9, 2024, 12:24 pm Technology

रतलाम का स्थापना दिवस 14 फरवरी बसंत पंचमी को गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम की शुरूआत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से होगी। रतलाम की प्रतिभाओं का महाराजा रतनसिंहजी अलंकरण से सम्मानित भी किया जाएगा। आयोजन रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा कए जाएंगे। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा बसंत पंचमी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की की शुरूआत 10 फरवरी की रात 8 बजे चांदनी चौक क्षेत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन से होगी। शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल करेंगे। विशेष अतिथि नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय होंगे। कार्यक्रम नगर निगम व रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा। समिति के प्रदीप उपाध्याय, ललीत दख, आदित्य डागा, अनिल कटारिया, विप्लव जैन, राजेंद्र पाटीदार, राजेंद्र अग्रवाल, सुशील सिलावट, राकेश नाहर, गौरव मूणत, महेंद्र मूणत, अभय काबरा आदि ने तीन दिवसीय कार्यक्रमों में शामिल होने का आग्रह किया है। इन्हें दिया जाएगा महाराजा अलंकरण कवि सम्मेलन की शुरूआत के पहले समिति द्वारा प्रतिभाओं को महाराजा रतनसिंह अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में समाजसेवी मोहन मुरलीवाला, ओमप्रकाश सोनी (पेटलावद वाला), पंकज कटारिया, सलीम आरिफ, हेमंत मूणत, ओमप्रकाश चौरसिया, सत्यनारायण शर्मा (सत्तू पहलवान), विजय मीणा, वर्षा पंवार, सुरेश तंवर और पंकज भाटी शामिल हैं। यह कवि आएंगे शनिवार रात होने वाले कवि सम्मेलन में कवि वेदवृत वाजपेयी (लखनऊ-यूपी), लटुरी लट्ठ (टूंडला- यूपी), अर्जुन अलहड़ (कोटा-राजस्थान), धर्मेंद्र सोलंकी (भोपाल- मप्र), मुकेश मोलवा (इंदौर), धमचक मुलथानी (रतलाम), मुकेश शाडिल्य (हरदा) एवं रजनी अवनी (दिल्ली) अपनी रचनाएं पेश करेंगे। यह भी होंगे कार्यक्रम 12 फरवरी की शाम 7 बजे रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्ननेश्वर महादेव मंदिर रत्नेश्वर रोड पर महाआरती की जाएगी। 14 फरवरी को बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस को नगर के गौरव दिवस के रुप में मनाया जाएगा। नगर निगम तिराहे स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। आतिशबाजी कर मिठाई का वितरण करेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });