KHABAR : जावद विधानसभा चुनाव में पार्टी के विरोध में काम करने वालों को पद मुक्त किया गया, पढ़े खबर

MP44NEWS February 11, 2024, 11:44 am Technology

नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने नीमच जिला कांग्रेस प्रभारी नूरी खान की सहमति से तथा विधानसभा प्रत्याशी रहे समंदर पटेल के द्वारा विगत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विरोध में कार्य करने वाले कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारी को मंडलम सेक्टर एवं नगर अध्यक्षों को पद मुक्त करने का आग्रह किया गया था जिस पर जिला अध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए जिला प्रभारी से सहमति प्राप्त कर उन्हें उनके पदों से तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया एवं इसकी सूचना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय जीतू जी पटवारी को प्रेषित कर दी गई है | जिसकी सूची निम्न प्रकार है – 1. पंकज तिवारी, जिला उपाध्यक्ष 2. गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री 3. बनवारी जोशी, जिला महामंत्री 4. कैलाश अहीर, जिला महामंत्री 5. विजय राठौर, जिला मंत्री 6. राहुल अहीर, महामंत्री 7. शम्भूलाल चारण, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष 8. शम्भूदान चारण, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष, रतनगढ़ मंडलम अध्यक्ष:- 1. अशोक तेजमल जैन, मंडलम क्र. 02, धनगांव 2. सुनील कस्तूरचंद जैन, मंडलम क्र. 03, झांतला 3. राजकुमार लीलाधर छिपा, मंडलम क्र. 04, सिंगोली 4. शोकिन चैनराम धाकड़, मंडलम क्र. 06, कांकरिया तलाई 5. सत्यनारायण पाटीदार, मंडलम क्र. 10, डिकेन 6. दिनेश डाडमचंद बैरागी, मंडलम क्र. 15, बावल नई 7. डूंगर सिंह देवी सिंह राजपूत, मंडलम क्र. 18, सरोदा 8. परसमल मांगीलाल जैन, मंडलम क्र. 19, खोर सेक्टर अध्यक्ष:- 1. अनिल कुमार धाकड़, सेक्टर क्र. 15, उमर 2. अनिल नरेश पाटीदार, सेक्टर क्र. 45, मोड़ी नगर अध्यक्ष:- 1. अरविन्द बगड़ (धाकड़), जावद 2. दिनेश बैरागी, नयागांव

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });