KHABAR : दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग (विकलांग) प्रमाण पत्र बनाने हेतु परीक्षण शिविर दिनांक 12.02.2024 सोमवार को रेडक्रॉस परिसर नीमच में आयोजित होगा, पढ़े खबर

MP44NEWS February 11, 2024, 11:54 am Technology

नीमच सरकारी अस्पताल के सामने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच में समस्त दिव्यांग हितग्राही जिनको भी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाना है दिनांक 12/02/2024 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (DDRC) नीमच द्वारा दिव्यांगों के मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड बल बनाये जाने हेतु शिविर आयोजित होना है जिन भी दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र एवम udid कार्ड बनवाना है वह इस शिविर में आये और अपने आस -पास रहने वाले भाई बहनो को भी सूचना जानकारी दे एवं इस शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवावे स्थान :- जिला अस्पताल के सामने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच - दिनांक=12/02/2024 वार :-सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ साथ ही जिन दिव्यांग हितग्राहियों के सर्टिफिकेट पुराने हो गए हैं वह भी पुनः परिक्षण करवा कर रिन्यू करवा लेवे ताकि पात्र हितग्राही शासन की योजना से वंचित न रहे सभी दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक दस्तावेज :- आधार कार्ड - दो फ़ोटो कॉपी ,समग्र आईडी - दो फ़ोटो कॉपी ,फ़ोटो (दिव्यांगता दर्शाते हुए):- 04, राशन कार्ड - दो फ़ोटो कॉपी पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र यदि हो तो - दो फ़ोटो कॉपी सभी की दो-दो फ़ोटो कॉपी लेकर आये नोट:- सभी दिव्यांगजन ईकेवाईसी जरूर करवा लें अधिक जानकारी के लिए श्री बी.एल. अहीर ,साइकोलॉजीस्ट, मोबाईल नम्बर 9713165344 पर सम्पर्क करें ,निवेदक:- जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (DDRC) नीमच जिला नीमच (म.प्र.)

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });