इंदौर के कनाड़िया इलाके में शनिवार दोपहर एक स्टूडेंट नें सुसाइड कर लिया। घटना के बाद स्टूडेंट की मां ने देखा तो अपने परिचित को कॉल कर बुलाया और फंदे से नीचे उतारा। काफी देर तक उसे सीपीआर दी गई। लेकिन शरीर में हलचल नहीं हुई। उसे शाम करीब 4 बजे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक घटना पिपल्याहाना स्कीम नंबर 140 की है। यहां फतेह बहादुर (14) पुत्र रघुनदंन सिंह राजपूत ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। वह डेली कॉलेज में 9वीं कक्षा का स्टूडेंट था। मां ने पुलिस को बताया कि हमारे यहां सबकुछ ठीक था। सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसने सुसाइड क्यों किया यह किसी को नहीं मालूम।
मां से कहा नहाकर आता हूं
मां ने पुलिस को बताया कि बेटे फतेह बहादुर ने शनिवार दोपहर में कहा कि वह नहाने जा रहा है। आप खाने की तैयारी कर लो। इसके बाद वह रूम में गया और तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम चालू कर लिया। आधे घंटे तक रूम से नहीं आया तो कमरे में जाकर देखा।
यहां वह फंदे पर झूल रहा था। जैसे-तैसे नीचे उसे उतारा। और परिचित को कॉल कर बुलाया। वे कुछ ही देर में एंबुलेंस लेकर घर पहुंचे। हम लोगों ने काफी देर तक उसे सीपीआर देने की कोशिश की। इसके बाद उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शहडोल में पिता किसान, इकलौता बेटा
फतेह बहादुर के पिता शहडोल में रहते हैं। यहां उनकी पुश्तैनी जमीन है। फतेह कई साल से इंदौर के डेली कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। वह यहां होस्टल में ही रह रहा था। एग्जाम के चलते कुछ दिन पहले मां इंदौर आई। वह दोस्त के फ्लैट पर मां के साथ रहकर पढ़ाई कर रहा था। शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिवार के मुताबिक वे अंतिम संस्कार के लिए फतेह का शव शहडोल ले जाएंगें।
यह भी पढ़ें:
इंदौर के तेजाजी नगर में डिवाइडर से टकराई कार, पलटी:इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर की मौत; साथी लेकर पहुंचा अस्पताल
इंदौर में बने सबसे बड़े दरवाजे की कहानी:वजन 10 क्विंटल से ज्यादा; सरकाने में भी लगते हैं 12 लोग; जानें कहां लगेगा...
इंदौर के आजाद नगर में गाड़ी निकालने को लेकर विवाद:देर रात तीन युवकों को मारे चाकू; एक की हालत गंभीर