नीमच। माहेश्वरी समाज नीमच के तत्वाधान में माहेश्वरी महिला मंडल के सहयोग से माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा 4 दिवसीय भव्य माहेश्वरी डांडिया उत्सव माहेश्वरी भवन कालानी हाल में आयोजित किया गया ।इसमें अष्टमी के दिन कन्या पूजन महिला मंडल द्वारा और नवमी के दिन छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया और 108 दीपक की महाआरती की गई। भव्य माताजी का पांडाल, बैलून एवं फ्लावर डेकोरेशन, खूबसूरत लाइट डीजे के साथ भव्य डांडिया उत्सव समाज जनों के लिए रखा गया ।इसमें बेस्ट डांडिया मेल के पुरस्कार आनंद तोतला, सौरभ लाठी , वेदांत तोतला, बेस्ट डांडिया फीमेल के पुरस्कार श्रीमती मेघा बाहेती, श्रीमती पूर्वा बाहेती, श्रीमती अर्चना मंडोवरा, बेस्ट कपल का पुरस्कार श्रीमान श्रीमती अमित लाठी, आनंद रिया तोतला ,रवि वृंदा माहेश्वरी , बेस्ट ड्रेस अप फीमेल के पुरस्कार श्रीमती दीपाली सोनी, श्रीमती आंचल झंवर ,बेस्ट चाइल्ड के पुरस्कार जानवी मंडोवरा, नव्या मंडोवरा ,मयुखी सारडा, बेस्ट ड्रेस अप मेल के लिए कीर्ति मंडोवरा (कृष्ण रूप), अक्षत आगार, अमित लाठी, ग्रुप के लिए प्रथम पुरस्कार राधा कृष्ण ग्रुप, द्वितीय फ्रेंड्स ग्रुप, व पूर्वा बाहेती एंड ग्रुप आदि को पुरस्कार दिए गए। उपरोक्त सभी निर्णय निर्णायक गण श्रीमती संगीता शर्मा , श्रीमती संगीता जोशी, श्रीमती डॉक्टर श्रद्धा आर्य, प्रोफ़ेसर श्रीमती संतोष पाराशर ने दिए ।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष सुरेश अजमेरा, परमेश्वर नवाल, रवि सोनी एडवोकेट, अशोक सोनी, संजय बाहेती, महेश लाठी, अमित माहेश्वरी ,दीपक माहेश्वरी आदि उपस्थित थे। डांडिया उत्सव कार्यक्रम में युवा संगठन के अध्यक्ष अमन मंत्री, कोषाध्यक्ष नितेश मंडोवरा कालू, कपिल माहेश्वरी ,मनोज माहेश्वरी , गिरिराज बाहेती, मनीष नवाल, दीपक नौलखा, भरत लड्ढा, पराग सारडा, विनीत अजमेरा, प्रकाश माहेश्वरी, श्रेय मंत्री, निलेश मंत्री, संदेश मंडोवरा, राजेश समदानी, जय बाहेती, पीयूष काबरा, हर्षित खटोड़, आदित्य खटोड़ , मितेश गट्टानी, ,अजय झंवर, मयंक झवर, महेश समदानी, मोहित मालू, माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्यगण व समाज जन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज माहेश्वरी ने किया। उपरोक्त जानकारी माहेश्वरी युवा संगठन के संरक्षक मनोज माहेश्वरी, अध्यक्ष अमन मंत्री, सचिव पुनीत जागेटिया द्वारा दी गई।