MP Weather Alert : अचानक बदला मौसम, बादलों की आवाजाही, आज 3 संभागों और 7 जिलों गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी, जानें अपडेट

MP44 NEWS February 11, 2024, 3:46 pm Technology

11 से 14 फरवरी के बीच जबलपुर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर और रीवा संभाग में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई। इस दौरान बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि के भी आसार है। आज रविवार को जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश के आसार है। हवाओं का रुख बदलने से मध्य प्रदेश का मौसम भी बदल गया है। दिन रात के तापमान में गिरावट के साथ कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बादल छाए रहे और शीतलहर चली। आज सुबह बालाघाट, अनुपपुर, छिंदवाड़ा ,डिंडौरी और शहडोल में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। आज रविवार को जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने 11 से 14 फरवरी के बीच बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है। 14 फरवरी के बाद फिर होगी ठंड की वापसी MP मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में दक्षिणी गुजरात के आसपास साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है और हवा का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण रात में ठिठुरन बनी हुई है और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, जिससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है और बादल छाने के साथ बारिश हो रही है। 14-15 फरवरी को बारिश का दौर खत्म होने के बाद एक बार फिर ठंड की वापसी होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });