नीमच। दशहरा उत्सव के उपलक्ष में दशहरा मैदान नीमच में जेएसआई के सहयोग से एमराइट परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन इंदौर के द्वारा अफवाहों का रावण गतिविधि के अंतर्गत "अफवाहों का रावण जलाएं, कोविड -19 वैक्सीनेशन जरूर कराएं" गतिविधी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष हेमन्त सिंहल से विकासखंड समन्वयक शमील चौहान द्वारा परियोजना, संस्था का ओर हमारे ह्यूमन रिसोर्स का परिचय देकर गतिविधी के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर "अफवाहों का रावण" गतिविधि करने के लिए अनुमति प्राप्त की गई। अफवाहों का रावण कार्यक्रम/गतिविधि में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिलीप सिंह परिहार, नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, राकेश जैन पप्पू, समाजसेवी राजू अरोरा, अनिल नागौरी, एडीएम नेहा मीणा, एएसपी सुंदर सिंह कनेश, माधुरी चौरसिया व दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष हेमंत सिंहल सहित अन्य उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को अफवाहों के रावण में होर्डिंग के माध्यम से वैक्सीन के प्रति होने वाली 10 भ्रांंतियो के बारे में मोबिलाईज किया गया जिसमें पहली भ्रांति कमजोरी आती हैं, दूसरी अत्यधिक बुखार आता हैं, तीसरी नपुंसकता/बांझपन होता हैं, चौथी अनियमित महावारी होती हैं, पांचवीं गंभीर बीमारी वालों के लिए सुरक्षित नहीं हैं, छटी गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए असुरक्षित हैं, सातवीं दिल का दौरा पड़ सकता हैं, आठवीं फेफड़े खराब हो सकते हैं, दसवीं नयीं बीमारियां आती हैं। इन सभी भ्रांतियों का दहन कर उपस्थित सभी जनसमुदाय को मोटिवेट किया गया और सभी को छूटे हुए कोविड वैक्सीनेशन डोजेस को पूर्ण करने के बारे में संदेश पहुँचाया गया जिसमें यह बताया गया कि आप सभी को भविष्य में अलग अलग बीमारियों से बचाव होगा और कोविड से भी। साथ ही परियोजना के छातों के उपयोग के माध्यम से भी मोबिलाईज किया गया, जिसमें छातों पर दिये गये कोविड भ्रांतियों को दूर करने के संदेशों के माध्यम से समझाया गया। अफवाहों के रावण कार्यक्रम में लगभग 30-40 हजार जनसमुदाय को कवरेज किया गया। राज्य समन्वयक मनीष सक्सेना और जिला समन्वयक जयप्रकाश पटेल के मार्गदर्शन में अफवाहों का रावण गतिविधी को पूर्ण किया गया, जिसमें विशेष योगदान विकासखंड समन्वयक शमील चौहान और क्लस्टर समन्वयक चंदा साल्वी का रहा। इस अवसर पर सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा संस्था एमपीवीएचए का इस गतिविधि के लिए आभार व्यक्त किया गया।