KHABAR:- सेवा संकल्प के साथ सौभाग्यशाली होने का लिया आशीर्वाद,मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 12, 2024, 11:51 am Technology

योग वेदांत सेवा समिति योग वेदांत महिला सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में पूज्य संत आसाराम जी बापू द्वारा प्रेरित मातृ पितृ पूजन दिवस ,सच्चा प्रेम दिवस रविवार दोपहर 3बजे भागेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण नीमच में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी संतानों ने सामूहिक रूप से अपने-अपने माता-पिता को पुष्प मालाअर्पित कर दीपक प्रज्वलित व पूजा अर्चना आरती कर सेवा का संकल्प के साथ आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर दिलीप चौधरी ने मेरी दुनिया मां तेरे आंचल में,मां तू कितनी सुंदर है तू कितनी भोली है... सहित विभिन्न भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर सत्यनारायण पाराशर, शैलेंद्र तोलानी, दिलीप चौधरी ,अजय जायसवाल, कमल मुलचंदानी, परमानंद परवानी, रूपचंद भाग्यवानी, रेखा अंदानी, किरण मूलचंदानी ,सरला रोहिडा ,वीणा रोहिडा, कविता कुकरेजा, ज्योति रोहिडा ,धानी रोमानी,नीमच जीरन ,मल्हारगढ़, आंतरी माता सहित जिले भर से अनेक श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });