दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का वार्षिक समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में हुआ। हाल ही में रतलाम सीए ब्रांच को भारत की सर्वश्रेष्ठ सीए ब्रांच (माइक्रो श्रेणी में) चुना गया हैं।
ब्रांच की चेयरपर्सन प्रणिता जैन व ब्रांच पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, आईसीएआई के प्रेसिडेंट अनिकेत सुनील तलाटी, वाइस प्रेजिडेंट रणजीत कुमार अग्रवाल एवं सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुरस्कृत किया।
सेक्रेटरी आकाश मित्तल ने बताया की रतलाम ब्रांच को द्वितीय बेस्ट ब्रांच ऑफ सेंट्रल रीजन एवं द्वितीय बेस्ट ब्रांच ऑफ सिकासा का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ हैं। जिसका सम्मान समारोह 26 फरवरी को जयपुर में होगा। ब्रांच की और से वाइस चेयरमैन अभिषेक रांका, ट्रेजरार मोहित श्रीमाल, सिकासा चेयरमैन अंचल मूणत और पूर्व चेयरमैन अंकित बरमेचा ने रतलाम के सभी सीए सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।