जिस नंदी बैल से पूरा गांव बिसलबास सोनगरा दहशत मे था उस नंदी बैल को गऊ सेवा दल टीम नीमच ने चार घंटे की बड़ी मशक्कत से पकड़ा अपनी जान की परवाह किए बिना जो दो दिन पूर्व दशपूर एक्सप्रेस पेपर में एक लेख छपा था कि ग्राम बिसलबास सोनगरा मे एक बेसहारा नंदी से पूरा गांव परेशान है तो गऊ सेवा दल टीम ने इसकी जानकारी ली वहा के निवासी से तो उन्होंने बताया की ये सही बात है नंदी बाबा से पूरा गांव डरता है कभी कोई बड़ी जनहनी ना हो इस लिए गऊ सेवा दल टीम नीमच 11/2/24/ की शाम 6 बजे उक्त गाँव में पहुँची जिसके बाद नंदी बैल को ढूंढ कर ग्रामीणो की मदद से पकड़कर अपने गऊ नंदी सेवा धाम पर लाए जहाँ से सुरक्षित किसी गौशाला मे छोड़गे इस नंदी बैल को पकड़ने मे गऊ सेवा दल टीम के सद्दाम हुसैन, प्रथम कैथवास, पार्थ जोशी पंकज सैनी, दीपू गवाला, जोजो ठाकुर, अमन ठाकुर, मितेश अहीर का सरहनीय योगदान रहा है और गौ सेवा दल टीम नीमच ने कलेक्टर से निवेदन किया की नीमच जिले की चल्दू पंचायत मे नवनिर्मित शासकीय गौशाला का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। और अतिशीघ्र ही गौशाला में पशुओं को रखा जायेगा। जिसको लेकर गौसेवा समिति नीमच व गऊ सेवा दल नीमच आपसे निवेदन करना चाहता है कि उक्त चल्दू गौशाला जो कि राज्य शासन से पंजीयनकृत है। यह कि जिसमें नीमच शहर में बेसहारा घुम रहे नंदीयो को चल्दू में निर्मित्त गौशाला में रखा जावे और उक्त गौशाला का नामकरण भी नंदी बैल के नाम पर ही रखा जावें जिससे अन्यत्र स्थानों पर लावारिस घुम रहे बैलों का रख-रखाव व उनकी देखभाल हो सकें। कई गौशालाओं में गौशाला संचालक अपने यहाँ नंदी बैलों रखने से इन्कार कर देते है। जिससे ये सड़कों पर इधर उधर भटकते रहते है। नाही इन्हें खाने पीने को भी कुछ नहीं मिल पाता है। चल्दू में निर्मित्त शासकीय गौशाला को नंदु गौशाला का सम्मान दिया जाकर वह पर नंदी बैलों को भी रखा जावें जिससे लावारिस अवस्था में घुम रहे विचरण कर रहें बैलों को राहत मिल सकें।