KHABAR : नंदी बैल की दहशत से गांव बिसलबास सोनगरा मिली निजात, गौ सेवा दल टीम नीमच ने चार घंटे की बड़ी मशक्कत से पकड़ा, पढ़े खबर

MP44NEWS February 12, 2024, 6:26 pm Technology

जिस नंदी बैल से पूरा गांव बिसलबास सोनगरा दहशत मे था उस नंदी बैल को गऊ सेवा दल टीम नीमच ने चार घंटे की बड़ी मशक्कत से पकड़ा अपनी जान की परवाह किए बिना जो दो दिन पूर्व दशपूर एक्सप्रेस पेपर में एक लेख छपा था कि ग्राम बिसलबास सोनगरा मे एक बेसहारा नंदी से पूरा गांव परेशान है तो गऊ सेवा दल टीम ने इसकी जानकारी ली वहा के निवासी से तो उन्होंने बताया की ये सही बात है नंदी बाबा से पूरा गांव डरता है कभी कोई बड़ी जनहनी ना हो इस लिए गऊ सेवा दल टीम नीमच 11/2/24/ की शाम 6 बजे उक्त गाँव में पहुँची जिसके बाद नंदी बैल को ढूंढ कर ग्रामीणो की मदद से पकड़कर अपने गऊ नंदी सेवा धाम पर लाए जहाँ से सुरक्षित किसी गौशाला मे छोड़गे इस नंदी बैल को पकड़ने मे गऊ सेवा दल टीम के सद्दाम हुसैन, प्रथम कैथवास, पार्थ जोशी पंकज सैनी, दीपू गवाला, जोजो ठाकुर, अमन ठाकुर, मितेश अहीर का सरहनीय योगदान रहा है और गौ सेवा दल टीम नीमच ने कलेक्टर से निवेदन किया की नीमच जिले की चल्दू पंचायत मे नवनिर्मित शासकीय गौशाला का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। और अतिशीघ्र ही गौशाला में पशुओं को रखा जायेगा। जिसको लेकर गौसेवा समिति नीमच व गऊ सेवा दल नीमच आपसे निवेदन करना चाहता है कि उक्त चल्दू गौशाला जो कि राज्य शासन से पंजीयनकृत है। यह कि जिसमें नीमच शहर में बेसहारा घुम रहे नंदीयो को चल्दू में निर्मित्त गौशाला में रखा जावे और उक्त गौशाला का नामकरण भी नंदी बैल के नाम पर ही रखा जावें जिससे अन्यत्र स्थानों पर लावारिस घुम रहे बैलों का रख-रखाव व उनकी देखभाल हो सकें। कई गौशालाओं में गौशाला संचालक अपने यहाँ नंदी बैलों रखने से इन्कार कर देते है। जिससे ये सड़कों पर इधर उधर भटकते रहते है। नाही इन्हें खाने पीने को भी कुछ नहीं मिल पाता है। चल्दू में निर्मित्त शासकीय गौशाला को नंदु गौशाला का सम्मान दिया जाकर वह पर नंदी बैलों को भी रखा जावें जिससे लावारिस अवस्था में घुम रहे विचरण कर रहें बैलों को राहत मिल सकें।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });