KHABAR : जाट की किला पहाड़ी पर सघन पौधारोपण करवाए-कलेक्टर जैन, कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया वाटरशेड कार्यों का निरीक्षण, पढ़े खबर

MP44NEWS February 14, 2024, 7:42 pm Technology

नीमच, ग्राम पंचायत जाट में स्थित ऐतिहासिक किले की पहाड़ी पर वाटरशेड के तहत सघन वृक्षारोपण करवाया जाए। प्राचीन किले पर ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित बोर्ड भी लगाया जाए। यह निर्देश कलेक्टर दिनेश जैन ने बुधवार को जावद क्षेत्र के जाट  में स्थित किला पहाड़ी पर वाटरशेड परियोजना के तहत किए गए पौधारोपण कार्य का अवलोकन करते हुए दिए। कलेक्टर ने जाट के प्राचीन किले का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से इस किले के इतिहास के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश दिए, कि वाटरशेड परियोजना के तहत इस किले की पहाड़ी पर सघन पौधारोपण करवाए। किले के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी संकलित कर, किले पर एक बोर्ड भी बनवा कर लगवाएं। कलेक्टर जैन ने जाट में वाटरशेड परियोजना के तहत 13 हेक्टेयर क्षेत्र में पहाड़ी पर 2400 से अधिक कंटूर ट्रेंच निर्माण कार्य का अवलोकन किया और जल संरक्षण के लिए वाटरशेड के तहत बनाए गए परकोलेशन टैंक तथा बोल्डर चेक   डैम को भी मौके पर देखा। कलेक्टर ने कंटूर ट्रेंच निर्माण परकोलेशन टैंक निर्माण से हुए लाभ एवं जल स्तर में वृद्धि के बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर ने ग्राम सांडा में वाटरशेड के तहत नदी पर निर्मित स्टॉप डैम का निरीक्षण किया और स्टाफ डैम निर्माण से हुए लाभ के बारे में जानकारी भी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद, जनपद सीईओ आकाश धार्वे, तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी, वाटरशेड परियोजना अधिकारी

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });