MP IPS Transfer: CM मोहन यादव सख्त, नीमच समेत 4 जिलों के बदले SP, देर रात MP में 12 IPS अधिकारियों का तबादला, पढ़े खबर

MP44NEWS February 15, 2024, 11:47 am Technology

नीमच | उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर भेजा उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को हटा दिया गया है, उन्हें अतिरिक्त आवासीय आयुक्त एपी भवन दिल्ली भेजा गया है. एसपी नीचम रहे अमित तोलानी को हटाकर सेनानी 24 वीं वाहिनी एसएएफ बनाया गया है. प्रदीप शर्मा को एसपी दतिया को हटाकर एसपी उज्जैन बनाया गया है. सिद्धार्थ चौधरी को बैतूल एसपी से हटाकर सेनानी 8 वीं वाहिनी छिंदवाड़ा बनाया गया है. अनुराग शर्मा को एडिशनल कमिश्नर भोपाल से आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल में तैनात किया गया है.आईजी उज्जैन अनिल सिंह कुशवाहा को जबलपुर का जिम्मा मिथिलेश शुक्ला को आईजी रीवा को हटाकर आईजी एसएएफ ग्वालियर बनाया गया है. हिमानी खन्ना को आईजी पीएचक्यू से हटाकर आईजी महिला सुरक्षा पीएचक्यू बनाया गया. विनीत खन्ना को आईजी पीएचक्यू से बदलकर आईजी चयन एवं भर्ती पीएचक्यू बनाया गया. आरआरएस परिहार को आईजी पीएचक्यू से आईजी पीटीआरआई पीएचक्यू बनाया गया. परिवहन विभाग से लौटकर आए अरविंद सक्सेना को आईजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. आईजी उज्जैन रहे अनिल सिंह कुशवाहा को आईजी जबलपुर बनाया है. आईजी खरगौन चंद्रशेखर सोलंकी को आईजी इंदौर बनाया गया.। मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 12 आईपीएस अधिकारियां के तबादले कर दिए हैं. इनमें उज्जैन के अलावा बैतूल, दतिया, उज्जैन, नीमच के एसपी को इधर से उधर कर दिया है. वहीं खरगोन, उज्जैन, रीवा के आईजी को भी बदल दिया है. सीएम के गृह जिले उज्जैन से आईजी और एसपी को बदल दिया गया है. माना जा रहा है कि इस माह एक बार फिर से आईपीएस के ट्रांसफर हो सकते हैं.

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });