रतलाम जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत चिकलिया टोल प्लाजा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर द्वारा अपने साथियों के साथ पिस्टल दिखाकर रंगदारी करने के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने अभी तक दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इनमें बंटी शर्मा और आशीष शर्मा शामिल हैं।
मुख्य आरोपी शुभम गुर्जर सहित शेष आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपी न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। एसपी राहुलकुमार लोढ़ा ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह था मामला
टोल नाके पर बिना टोल देकर वाहन निकालने को लेकर भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर का पिस्टल तानते हुए वीडियो सामने आया था। वीडियो वायरल होने के बाद घटनाक्रम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के पास पहुंचा। एसपी लोढ़ा के निर्देश पर जांच में सामने आया कि मामले में टोल प्लाजा के मैनेजर राजेश पिता पंजाबराव रामदे निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) ने लिखित शिकायत की हुई है, लेकिन एफआईआर नहीं हुई।
एसपी लोढ़ा के निर्देश पर उक्त घटना के मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के मैनेजर रामदे की शिकायत के आधार पर आरोपी शुभम गुर्जर सहित उसके भाई राजवीर गुर्जर दोनों निवासी ग्राम जमुनिया (थाना बिलपांक), आशीष शर्मा निवासी बिलपांक, गौरव गुर्जर निवासी जावरा, अर्जुन खारीवाल निवासी मुलथान, बंटी शर्मा निवासी दंतोड़िया, देवेंद्र सिंह निवासी झरखेड़ी सहित एक अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी
पिस्टल लहराने के मामले में गंभीर धाराओं में केस
दर्ज होने के बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर को पद से हटा दिया था। जो वीडियो सामने आया था वह 18 अगस्त 2023 की रात करीब 11 बजे का था। जिसमें गुर्जर पिस्टल तानते हुए दिखाई दे रहा है।