सुवाखेडा | ज्ञानोदय कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (पालीटेक्निक) सुवाखेडा में बहुराष्ट्रीय कंपनी मदर्सन मैरेली द्वारा केंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन पॉलीटेक्निक व आई टी आई के विद्यार्थियों के लिए किया गया। मदरसन ग्रुप ऑटोमोटिव और परिवहन उद्योगों के पार्ट्स निर्माण में दुनिया में सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है। मदरसन 41 देशों और 5 महाद्वीपों में परिचालन करता है | संस्था के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में 36 विद्यार्थियों का अच्छे पैकेज पर चयन हुआ । ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ने इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट के लिए कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित किया है। ज्ञानोदय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व रोजगारोन्मुख अवसर प्रदान के लिए कैरियर डेवलपमेंट सेल के अंतर्गत सॉफ्ट स्किल्स, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, मॉक इंटरव्यू, रेज्यूमे राइटिंग की तैयारी भी करवाता है, जिससे विद्यार्थी जॉब के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएँ । गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि राज्यो में प्राइवेट सेक्टर में डिप्लोमाधारकों की बहुत मांग है | इनकी प्रारंभिक सैलरी 20000 से 25000 तक होती है! मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग आदि भारतीय रेलवे, राज्य विद्युत बोर्ड, भेल, एनटीपीसी आदि में डिप्लोमाधारकों के लिए नौकरी के सुनहरे अवसर हैं | छात्रों की उल्लेखनीय सफलता पर संस्थान की डायरेक्टर डॉ.माधुरी चौरसिया ने विद्यार्थियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है | साथ ही ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफीसर प्रो.संदीप सोनगरा, पॉलीटेक्निक विभाग के प्रो.पंकज अहीर, आईटीआई विभाग के प्रो. शोएब सर को भी विद्यार्थियों को अच्छा अवसर दिलाने पर बधाई दी है । बहुराष्ट्रीय कम्पनी ने इंस्टीट्यूट के शैक्षणिक स्तर को देखते हुए प्रतिवर्ष प्लेसमेंट के आयोजन का फैसला लिया है। पिछले 1 वर्ष में सैंकड़ों विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में अपनी जगह सुनिश्चित करने और अच्छे पैकेज पाने में कामयाब हुए हैं जिसमें कृष्ण मारुति लिमिटेड, जेबीएम ग्रुप, गुजरात सिनोवा गियर्स, मैकलोड़, एकिनीमा फार्मास्यूटिकल, गिडसा फार्मास्यूटिकल, केपलर एलबेस फार्मा, बेस्टोचेम, एरिस्टो फार्मा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस फ्यूजन फर्स्ट एवं आर्कगेट जैसी प्रसिद्ध कंपनियों में प्लेसमेंट हुए हैं । ज्ञानोदय ग्रुप आए दिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ! इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन अनिल चौरसिया, मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव चौरसिया ने चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ! उक्त जानकारी प्रो. अनूप चौधरी ने दी!