KHABAR:- पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा जी ने भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भोपाल के छात्रों के साथ किया संवाद, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 16, 2024, 12:03 pm Technology

14 फरवरी को मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व विज्ञान एवं तकनीकी एवं एम एस एम ई विभाग के मंत्री रहे एवं वर्तमान में विधायक तहसील जावद जिला नीमच ओम प्रकाश सखलेचा जी ने आईआईआईटी भोपाल के छात्रों से अपने आवास पर संवाद एवं सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में आईआईआईटी भोपाल के निदेशक आशुतोष सिंह सहित संस्थान के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। समारोह का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर ने देते हुए बताया की यह संवाद कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया जा रहा जिससे संस्थान के विद्यार्थी अपनी स्किल का उपयोग कर ग्रामीण अंचलों के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन व प्रोत्साहन देकर उनको भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा बनाना है ।कार्यक्रम का उद्देश्य ट्रिपल आई टी के छात्रों की प्रतिभा निखारने से लेकर निचले तबके और ग्रामीण तबके के विद्यार्थियों की प्रतिभा का उन्नयन करना है।उन्होंने बताया की यह संवाद कार्यक्रम लक्ष्य प्राप्ति तक जारी रहेगा।इसके पश्चात आईआईआईटी भोपाल के निदेशक प्रो. आशुतोष सिंह जी ने छात्रों को संबोधित किया एवं सखलेचा जी को समय देने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे संस्थान को राष्ट्र निर्माण के कार्य से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं है संभव प्रयास कर रहे हैं।प्रो आशुतोष कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे छात्रों के कल्याण और उनकी प्रगति के लिए सर्वोत्तम प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षण के साथ साथ उनका उत्तम भविष्य निर्माण करना है,चाहे वह रोजगार हो या स्टार्ट अप या फिर हायर स्टडी वे सभी के लिए कार्य करेंगे।इसके पश्चात सखलेचा जी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए नवाचार एवं तकनीकी ज्ञान के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए छात्रों को उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप्स एवं नवाचार के माध्यम से ही छात्र राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में किए गए तकनीकी कार्यों का ज़िक्र करते हुए बताया कि कैसे तकनीक के उपयोग से दिन प्रतिदिन की समस्याओं का निराकरण संभव है। इस संवाद में छात्रों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपने मन की दुविधाओं को सखलेचा जी के साथ साझा किया। इसके पश्चात छात्रों के लिए भोज आयोजित किया गया। भोज के दौरान सखलेचा जी ने छात्रों के साथ भोजन करते हुए चर्चा की एवं उनका मार्ग दर्शन किया। भोजन के पश्चात संस्थान द्वारा नियुक्त किए गए द्वितीय, तृतीय एवं अंतिम वर्ष के सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों एवं टीचिंग असिस्टेंटस को सम्मानित किया गया एवं उन्हें प्रमाणपत्र एवं मेमेंटो दिए गए। इस कार्यक्रम आई आई आई टी के टीचिंग असिस्टेंट्स के अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के विजेता एवं स्मार्ट इंडिया हैकेथोन के लगभग 100 विजेताओं को शामिल किया गया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });