इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाले एक प्रोफेसर के साथ दो युवकों और उनके साथियों ने जमकर मारपीट की। आरोपियों ने कार के कांच फोड़ दिए। प्रोफेसर ने कार के पास खड़े होने को लेकर दोनों से पूछताछ की। तभी आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मारपीट और कार में तोड़फोड़ करने को लेकर केस दर्ज किया है।
अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक घटना सिद्धीपुरम कॉलोनी की है। यहां रहने वाले धर्मेंद्र शाक्य भंवरकुआ स्थित निजी कोचिंग संस्थान में प्रोफेसर हैं।
उनहोंने बताया कि सिद्धीपुरम कॉलोनी में किराये से रहते हैं। रात 10 बजे वह मेन गेट पर ताला लगाने आए तब सुल्तान उर्फ सोनू निवासी ब्रज विहार कॉलोनी ओर उसका दोस्त करण निवासी धनश्री नगर कार के पास खड़े होकर बाते कर रहे थे।
दोनों से खड़े रहने के बारे में पूछा तो सुल्तान ने अपश
ब्द कहना शुरू कर दिए। इसके बाद कार नंबर MP07CK8441 के कांच फोड़ दिए। प्रोफेसर धर्मेन्द्र बाहर आए तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद आसपास के लोगो ने प्रोफेसर को बचाया। प्रोफेसर इसके बाद थाने पहुंचे। पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने धर्मेन्द्र का मेडिकल कराया है।