रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पांच पुलिस थानों के प्रभारियों में बदलाव कर दिया है। इधर-उधर होने वाले थाना प्रभारियों में रतलाम के माणकचौक थाना प्रभारी प्रिती कटारे भी शामिल है।
एसपी ने थाना बिलपांक टीआई मुनेंद्र गौतम को औद्योगिक क्षेत्र जावरा, माणकचौक थाना प्रभारी प्रिती कटारे को बिलपांक,
नामली थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे को माणकचौक रतलाम, जावरा शहर थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर को बड़ावदा एवं रक्षित केंद्र रतलाम से कार्य. निरीक्षक जितेंद्र पाल सिंह जादौन को जावरा शहर थाना प्रभारी की कमान सौंपी है।