निंबाहेड़ा में सदरथाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक तेल के टैंकर में ले जाया जा रहा 16 क्विंटल 97 किलो और 200 ग्राम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी भोपालगढ़ थाना क्षेत्र के बुडकिया गांव का रहने वाला है।
चित्तौड़गढ़ एसपी ने बताया कि एएसआई भगवत सिंह की द्वारा शुक्रवार को नीमच-चित्तौड़गढ़ हाईवे रोड पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नीमच की ओर से तेल का टैंकर आया। जिसे रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ने वाहन की गति को बढा दिया।
इस पर बैरियर लगाकर उसे रोका गया। रोकने पर ड्राइवर टैंकर छोड़कर भागने लगा। जिस पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर टैंकर चेक किया तो उसके अंदर प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए नजर आए। जिसमें 92 कट्टों मं कुल 16 क्विंटल 97 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला।
इस पर आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई भगवत सिंह, एएसआई सुन्दरपाल, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कॉस्टेबल दिनेश कुड़ी, दयाराम, गोपाल, इसरार हुसैन शामिल रहे।