निंबाहेड़ा में अंबिका माता सेवा समिति की ओर से शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित द्वारकाधीश मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई।
यात्रा शहर के मोती बाजार हनुमान मंदिर, मारू एंपोरियम,चित्तौड़ी दरवाजा, पंचोली चौराहा,बस स्टैंड परिसर के बाहर से इंदिरा कॉलोनी चौराहा होते हुए कासोद दरवाजा होकर अंबा माता मंदिर परिसर पहुंची। जिसमें 500 से अधिक महिलाएं मंगल कलश धारण किए रहीं, साथ ही हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबी पुरुष और महिलाएं बैंड बाजों के साथ झूमते गाते हुए हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव के पहले दिन उत्तम स्वामी महाराज ने बताया कि करोड़ों जाप करने से अधिक पुण्य एक भागवत कथा के श्रवण से प्राप्त होता है। महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ने धर्म की महिमा को विस्तार से समझाते हुए बताया कि आपका आचरण ही धर्म को बलवान बनाता है,मृत्यु लोक में कोई ना कोई प्रेरणास्पद कार्य करके गो लोक वासी होना ही धर्म है।
श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी और चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने महामंडलेश्वर का आर्शीवाद प्राप्त किया।