बार-बार रुपए मांगने और वेश्यावृत्ति करवाने वाले का स्टेशन रोड थाना पुलिस ने एक दिन का रिमांड लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जावरा फाटक क्षेत्र निवासी 26 साल की महिला ने स्टेशन रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें उसने बताया कि रिजवान पिता युनूस खान आए दिन मुझसे रुपए मांगता रहता है। नहीं देने पर विवाद करता है। रुपए के चक्कर में वह मुझसे वेश्यावृत्ति भी करवाता है। स्टेशन रोड थाना टीआई बीआर वर्मा ने बताया कि आरोपी रिजवान को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी से पूछताछ के लिए कोर्ट से एक दिन का रिमांड लिया गया है।