बढ़ती चोरियों को रोकने के लिए अब शहर से लेकर गांवों तक सुरक्षा समितियों को एक्टिव किया जाएगा। इसको लेकर एसपी ने खुद रतलाम सिटी, सैलाना व बिलपांक की सुरक्षा समितियों के सदस्यों से मुलाकात की। सभी थाने के टीआई को सुरक्षा समितियों से जुड़े सभी सदस्यों को बुलाकर बैठक लेने के निर्देश दिए।
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी लगातार चोरियां बढ़ रही हैं। चोर खासकर सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। स्थिति यह है कि गुरुवार रात को रावटी के एक ठेकेदार दो घंटे के लिए पारिवारिक कार्यक्रम में गए और चोर नकदी से लेकर जेवर पर हाथ साफ कर गए।
लगातार बढ़ती चोरियों के खिलाफ एसपी ने पूरी पुलिस टीम को अलर्ट किया है। नगर व ग्राम सुरक्षा समितियों के एक्टिव होने से उसके सदस्यों के साथ क्षेत्रों में गश्त की जा सकेगी। सीएसपी व एसडीओपी को हर तीसरे दिन चोरियों को लेकर की गई कार्रवाई की जानकारी देने के लिए कहा है। सभी टीआई और बीट प्रभारियों को भी हर हफ्ते डायरी पेश करने के दौरान चोरियां पकड़ने के लिए हफ्तेभर में किए गए प्रयास की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने यह भी कहा कि चोरियों को ट्रेस करने के लिए जो पर्याप्त प्रयास नहीं करेंगे उन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने सभी टीआई और बीट प्रभारियों को कहा है कि वे लोगों तक सूचना पहुंचाएं कि सूने मकानों और अपने किराएदारों की जानकारी देना अनिवार्य है। सूने मकानों की जानकारी मिलने पर गश्ती दल को रात में दो से तीन बार उस क्षेत्र में चक्कर लगाने के लिए कहें। किरायेदारों की जानकारी लें और उसके मूल पते के थाने से भी उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी लें ताकि दूसरे क्षेत्र के गुंडे, बदमाश हमारे जिले में पनाह नहीं ले सकें।
कैमरों की संख्या लगातार बढ़ाने के प्रयास, लोगों को जागरूक करेंगे पुलिस शहर से लेकर गांवों तक सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने के प्रयास में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जा रह है। खासकर शहर की कॉलोनी में रहने वालों को बैठक लेकर बताया जाएगा कि वो जनसहयोग से कॉलोनी में कैमरों की व्यवस्था करें ताकि बढ़ती चोरियों पर रोक लग सके। शहर में नगर निगम के सहयोग से व जनसहयोग से 8 मेगापिक्सल के सीसीटीवी लगवाए जा रहे हैं।