KHABAR:- जिले के 14 गांवो में गुरूवार को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन, ग्रामीणों की राजस्‍व संबंधी समस्‍याओं का किया जावेगा समाधान, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 20, 2024, 7:02 pm Technology

नीमच 20 फरवरी 2024, कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 22 फरवरी 2024 गुरुवार को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक जिले की सभी तहसीलों के 14 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाया जाएगा। इस अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम नीमच सिटी एवं अरनिया कुमार, नीमच ग्रामीण तहसील के ग्राम घसुण्‍डी बामनी एवं चम्‍पी, जीरन तहसील के गाँव बमोरी, जावद तहसील के ग्राम उम्‍मेदपुरा एवं लासुर, मनासा तहसील के ग्राम चपलाना, पडदाएवं आमद, सिंगोली तहसील के ग्राम सिंगोली,दोलतपुरा एवं शहनातलाई, रामपुरा तहसील के गाँव बरलाई में राजस्‍व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है। दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँव में शिविरों की सूचना ग्रामीणों और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });