नीमच 21 फरवरी 2024, नीमच जिले की मनासा तहसील के ग्राम लोडकिया निवासी ममता राव
को उज्जवला योजना के अंतर्गत घरेलू रसोई गैस कनेक्शन के साथ सिलेण्डर भी
मिला है।
नि:शुल्क गैस कनेक्शन व सिलेन्डर पाकर ममता राव काफी खुश है।
अब
परिवार के लिए खाना पकाने के लिए ममता को ईधन के लिए भटकने व चूल्हे के राख व
धुएं से मुक्ति मिली। ममता को रसोई बनाने के काम में सुविधा मिली है।
इसके लिए वह
मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए, उनका आभार व्यक्त कर रही है।