KHABAR : सुरक्षा जवान पद पर सीधी भर्ती के लिए शिविर 26 से 28 तक, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 21, 2024, 6:17 pm Technology

नीमच 21 फरवरी 2024, जिला पंचायत नीमच के सहयोग व जनपद पंचायत के माध्‍यम से आर.एस.सिक्‍योरिटी जयपुर के संयुक्‍त तत्‍वाधान में नीमच जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आर.एस.सिक्‍योरिटी व्‍दारा सीधी भर्ती कैंप में सिक्‍योरिटी गार्ड, सिक्‍योरिटी सुपरवाईजर, एक्‍स-मैन, गनमैन, फायरमैन के पद पर भर्ती की जावेगी। जिला पंचायत सीईओ ने बताया, कि 26 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत नीमच में, 27 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत जावद एवं 28 फरवरी 2024 को जनपद पंचायत मनासा में यह शिविर आयोजित होंगे। शिविर प्रात: 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। अभ्‍यर्थी की योग्‍यता 10वीं पास, उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, फिजिकली फिट होने के आधार पर चयन किया जाएगा। सीधी भर्ती में भाग लेने वाले अभ्‍यर्थी को अपने साथ 10वीं पास अंक तालिका, आधार कार्ड की छायाप्रति, एक पासपोर्ट साईज फोटो अन्‍य योग्‍यता वाले दस्‍तावेज साथ में लेकर आवे, चयनित अभ्‍यर्थी को इंटरव्‍यू सिलेक्‍शन के आधार पर औद्योगिक संस्‍थानों में सुरक्षा के क्षेत्र में सिक्‍योरिटी गार्ड, सिक्‍योरिटी सुपरवाईजर के लिए चयनित किया जावेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });