KHABAR:- मिलावटी से मुक्ति‍ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीम ने की कार्यवाही, तीन संस्‍थानों से लिए खाद्य पदार्थो के 9 नमूने, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 22, 2024, 11:53 am Technology

नीमच 21 फरवरी 2024, कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा टीम व्‍दारा नीमच स्थित तीनफर्मो का निरीक्षण कर दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों के 3नमूने लिए गए और 6 नमूने खाद्य सुरक्षा सर्विलेंस प्लान के तहत जांच हेतु लिये गये। टीम व्‍दारा कुल 9 नमुने लिए गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि नीमच में श्री कृष्णा दूध डेरी टीचर कॉलोनी के सामने नीमच से एकनमूना मिश्रीत दूध, बालाजी दूध डेयरी नीमच सिटी रोड नीमच से एक,नमूना मिश्रित दूध एवं एकनमूना मावा का व केश्‍वरबेकरी सीआरपीएफ रोड नीमच से निर्माण मे प्रयुक्त खाद्य व खाद्य एकनमूना लिक्विड फूड कलर पिंक, एक नमूना लिक्विड फूड कलर यल्लो, एकनमूना ड्राय यिस्‍ट, एक नमूना बेकरी वनस्पति, एकनमूना टोस्ट व एकनमूना खारी का लिया गया। जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });