नीमच 21 फरवरी 2024,प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 23 फरवरी 2024 को नीमच प्रवास के दौरान दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में 151.78 करोड की लागत के विभिन्न 17 विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें 143.48 करोड के तीन विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्यास तथा 8.30 करोड लागत के विभिन्न 14 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री जी व्दारा किया जावेगा। इस मौके पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री डॉ.यादव व्दारा लाभ पत्र भी वितरित किये जाएंगे।
कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में जिला अधिकारियों को सौपें गए कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रबंध तत्परतापूर्वक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों के अधिकारियों को अपने विभाग व्दारा संचालित योजनाओं , उपलब्धियों और विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनियां लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदर्शनी आर्कषक होऔर एलईडी पर प्रदर्शनी से संबंधित विकास गतिविधियों का संजीव प्रसारण भी करवाएं। प्रदर्शनी से संबंधित थीम की जानकारी का नोट नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करें। स्टॉल पर कर्मचारियों की निर्धारित ड्रेस में नामजद ड्यूटी लगाए।
बैठक में कलेक्टर जैन ने कार्यक्रम के सभा स्थलपर,हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल पर लानेकी व्यवस्था, उन्हे सु-व्यवस्थित ढंग से बैठने की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, मंच व्यवस्थाएं, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल एवं साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दायित्वों का समय-सीमा में तत्परतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में एडीएम नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह, प्रीति संघवी, सभी डिप्टी कलेक्टर व सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।