नीमच। कैंट थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन कनावटी के यहां अभी-अभी एक सड़क हादसा हुआ है।
गुर्जर बस ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। इनमे से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, और पुलिस के साथ एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल घायलों के नाम सामने नहीं आएं है।
बताया जा था है कि, बस की पहले एक कार से टक्कर हुई, फिर उसे बचाने के चक्कर में बाइक सवार भी इस बस से टकरा गए।