KHABAR : शुक्रवार 23, फ़रवरी को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नीमच आगमन पर प्रतिबंधित व परिवर्तित मार्ग, पढ़े खबर

MP44NEWS February 22, 2024, 6:24 pm Technology

1. नीमच शहर में दिनांक 23.02.24 को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नीमच आगमन पर कार्यक्रम प्रस्तावित है उक्त भ्रमण के दौरान दिनांक 23.02.24 को निम्न मार्ग पर वाहन आवागमन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे – 2. भाटखेडा, जैतपुरा, मालखेडा, भरभडिया फंटा, जावद फंटा से नीमच शहर में आने वाले सभी भारी वाहन प्रात 08 बजे रात्री 09 बजे पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगें । 3. हवाई पट्टी से कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंच मार्ग - VVIP के आगमन पर हवाई पट्टी से हिंगोरिया फाटक, महु रोड़, बस स्टेण्ड, बारादरी चौराहा, फव्वारा चौक, टैगोर मार्ग, विजय टाकिज चौराहा, कांग्रेस कार्यालय, टाउन हॉल, दशहरा मैदान तक वाहन आवागमन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 4. कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान की ओर आने वाले मार्ग विजय टाकिज से दशहरा मैदान की ओर चर्च के सामने तक, जाजु कन्या महाविद्यालय से पोस्ट ऑफिस चौराहा व गणेश मंदिर तक, जाजु बिल्डिंग से फिरोजशाह पेट्रोलपंप की ओर आने वाले वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 5. नग पालिका नीमच, गुरू द्वारा, रतन स्वीट्स कलेक्टर बंग्ला, मेहता गेट, किलेश्वर मंदिर, पुरानी नगर पालिका की ओर आने वाले वाहन पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । 6. पार्किंग A.VVIP पार्किंग राजेन्द्र प्रसाद स्टेडियम के सामने --- रतन स्वीट, जाजु कालेज, पोस्ट ऑफिस होते हुए पार्किंग स्थल आ सकेंगे। B. बस पार्किंग पुरानी नगर पालिका नीमच -- बस पार्किंग हेतु बसे रतन स्वीट, जाजु कालेज होते हुए पुरानी नगर पालिका नीमच पार्किंग जा सकेंगे । C. प्रशानिक पार्किंग वात्सल्य भवन - रतन स्वीट व गांधी भवन होते हुए आ सकेंगे। D. कार पार्किंग कन्या स्कूल - अलकॉलायड पार्किंग, चौकन्ना बालाजी से आ सकेंगे। E. दो पहिया वाहन पार्किंग स्टेडियम के अंदर तथा स्वीमिंग पुल के सामने अलकॉलायड पार्किंग, चौकन्ना बालाजी से आ सकेंगे 7. रेल्वे स्टेशन जाने वाले मुलचंद मार्ग, चौकन्ना बालाजी होते हुए जा सकेंगे । 8. मंदसौर की ओर से नीमच शहर में प्रवेश करने वाले वाहन भाटखेंड़ा बायपास होते हुए जेतपुरा फंटा से डाक बंग्ला होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेगे। 9. शहर से बाहर जाने हेतु वाहन डाक बंग्ला होते हुए जेतपुरा फंटा से शहर से बाहर जा सकेंगे। नोटः- यातायात पुलिस आम जनता से अपील करती है कि दिनांक 23.02.24 को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भ्रमण कार्यक्रम होने से परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर अनावश्यक परेशानी से बचे ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });