नीमच। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शुक्रवार को नीमच में रोड शो और आम सभा हुई। हेलिपेड पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मनीष जोशी ने सीएम डॉ. यादव का स्वागत किया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष जोशी ने विक्रम सीमेंट उज्जैन के कार्यकाल के दौरान हुई यादव से मुलाकात का जिक्र किया तो वे बोले कि मनीष तुम्हें कैसे भूल सकता हूं। तुम पुराने साथी है। उल्लेखनीय है कि महांकाल की नगरी उज्जैन में
मनीष जोशी ने विक्रम सीमेंट कंपनी में कई सालों से सेवादी दी और उसके बाद वकालात की शुरूआत नीमच में की। उज्जैन सालों तक रहे और उस दौरान से ही सीएम डॉ. मोहन यादव से जुडे हुए है।
जैसे ही उन्होंने सीएम के समक्ष पुरानी यादें को ताजा किया तो उन्हें एक सेकंड में पहचान लिया। जोशी ने अभिभाषकों की सबसे ज्वलंत समस्या नवीन न्यायालय भवन में कक्ष आवंटित करने को लेकर कही। सीएम को ज्ञापन के जरिए बताया कि नए भवन में अभिभाषकों के लिए चैंबर की व्यवस्था नहीं की गई है।, सीएम ने इस समस्या का जल्द ही समाधान का आवश्वासन दिया।