नीमच , आदिवासी भील समाज सेवा संगठन के तत्वाधान में भील समाज की आराध्य देवी माता शबरी की जयंती के पावन उपलक्ष्य में 23 फरवरी शुक्रवार रात्रि 8 बजे मनासा मार्ग स्थित माता शबरी आश्रम में भजन संध्या आयोजित की गई
।भील समाज के लोक शैली के कलाकारों द्वारा विभिन्न भजन प्रस्तुत किए गए,आज 24फरवरी शनिवार को सुबह 9 बजे मनासा रोड स्थित माता शबरी आश्रम से समाज जनों द्वारा एक भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी ।जो नीमच सिटी पिपली चौक, इंदिरा नगर सहीत नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई मनासा नाका स्थित माता शबरी आश्रम पर पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगी। जहां सभा में समाज विकास एवं विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा ।
नानूराम भील, पवन कुमार भील ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा। कार्यक्रम में सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डाबर,मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, मध्य प्रदेश शासन के पुर्व लघु उद्योग मंत्री विधायकओमप्रकाश सकलेचा ,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, जनपद अध्यक्ष शारदा बाई मदनलाल धनगर, नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा, अनुसूचित जाति भाजपा जिला अध्यक्ष रवि गोयल, नीमच जिला अध्यक्ष देवीलाल भील जीरन तहसील अध्यक्ष हीरालाल भील, हगामी लाल भील नंदलाल भील ,जगदीश भील , नानूराम भील व
कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमच जिला अध्यक्ष देवीलाल भील, जिला संरक्षक नाना लाल भील, नगर पालिका नीमच वार्ड क्रमांक 8पार्षद दुर्गाशंकर भील, जिला उपाध्यक्ष गोपाल चौहान, जिला उपाध्यक्ष जगदीश भील, जिला उपाध्यक्ष सालग राम भील, राजकुमार रोत डूंगरपुर बांसवाड़ा चौरासी विधायक, सरपंच राजेश तावड़ , जनपद सदस्य रतन मलावत, कार्यक्रम में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।कार्यक्रम में नीमच जिले के समस्त भील समाज के जिला समिति एवं तहसील के समस्त पदाधिकारी,जन प्रतिनिधि गण, जावद, सिंगोली ,मनासा, रामपुरा, जीरन, तहसील, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच ,नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद गण, मंडी सोसाइटी एवं समस्त समाज के कार्यकर्ता एवं पूर्व सरपंच उपस्थित रहेंगे।