प्रदेश के 29 जिलों में अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। अशोकनगर जिले में भी छाए रहेंगे। साइकोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते तापमान में गिरावट बनी हुई है। अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, अभी प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और ट्रफ लाइन सक्रिय है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है।
इससे एमपी में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में भी एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन है। इससे अगले 48 घंटे के दौरान एमपी के पूर्वी हिस्से जबलपुर और नर्मदापुरम, दक्षिण हिस्से- सागर, रीवा और शहडोल संभाग में नमी आने लग जाएगी और इस कारण हल्की से मध्यम और तेज बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।