KHABAR:- व्यापारी से दोस्ती कर किया ब्लैकमेल, 30 हजार रुपए लिए,महिला सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, एक गिरफ्तार, पढ़े खबर

MP44NEWS February 24, 2024, 2:27 pm Technology

रतलाम के एक व्यक्ति को महिला द्वारा दोस्ती कर ब्लेकमेल करने का मामला सामने आया है। महिला ने अपने दो अन्य साथियों के साथ व्यापारी से तीस हजार रुपए भी ले लिए। व्यापारी द्वारा रुपए देने के बाद भी लगातार परेशान किया जाने लगा। तब पुलिस में शिकायत की। सैलाना पुलिस के अनुसार सैलाना के सराफा व्यापारी दयाशिव पिता नानालाल सोनी मूल निवासी श्री नगर रतलाम ने 22 फरवरी को थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि एक महिला द्वारा फोन पर दोस्ती के बहाने उसे राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ में बुलाया। वहां पर अपने अन्य तीन साथियो के साथ मिलकर 5 हजार रुपए नगद व 25 हजार रुपए ऑनलाइन अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। 30 हजार रुपए लेने के बाद भी आरोपियों द्वारा लगातार फोन कर व्यापारी से रुपयों की मांग की जा रही थी। दलोट से किया गिरफ्तार व्यापारी की शिकायत के बाद सैलाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई। पुलिस ने प्रतापगढ जिले के दलोट पहुंची। ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपियों के एक साथी सुनील निनामा पिता सूरजमल निनामा निवासी लाखिया सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपी में शामिल महिला राधा निवासी ग्राम शिवना सालमगढ़ और कमजी निवासी ग्राम उमरिया गंटाली प्रतापगढ़ की तलाश में जुटी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 327 और 34 में केस दर्ज किया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });