KHABAR:- कृति की व्‍यंजन प्रतियोगिता 25 फरवरी को, प्रतिभागियों को बनाने होंगे मूंग दाल के व्‍यंजन, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 24, 2024, 5:38 pm Technology

- नीमच। शहर की साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था कृति की व्‍यंजन प्रतियोगिता 25 फरवरी को आयोजित होगी, इसमें प्रतिभागियों को मूंग दाल के व्‍यंजन बनाने होंगे। साथ ही प्रतिभागियों के लिए एक क्‍वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। कृति अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव डॉ विनोद शर्मा व प्रचार सचिव एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि कृति के पूर्व अध्‍यक्ष भरत जाजू व स्‍नेहलता जाजू की वैवाहिक वर्षगांठ के मौके पर प्रति वर्ष संस्‍था कृति द्वारा आयोजित की जाने वाली व्‍यंजन प्रतियोगिता इस बार 25 फरवरी को दोपहर 2 बजे गांधी वाटिका में आयोजित की जाएगी, इसमें किसी भी आयु वर्ग की महिला प्रतिभागी हिस्‍सा ले सकेगी एवं एक प्रतिभागी के लिए सिर्फ एक ही प्रविष्टि स्‍वीकार की जाएगी। प्रतिभागी महिलाओं को मूंग दाल के मीठे अथवा नमकीन व्‍यंजन बनाने होंगे। व्‍यंजन प्रतियोगिता के अवसर पर प्रतिभागी महिलाओं के लिए डॉ माधुरी चौरसिया के संयोजन में एक क्‍वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। अध्‍यक्ष गौड़ ने कहा कि व्‍यंजन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए महिलाएं प्रतियोगिता संयोजिका सहित कृति के किसी भी सदस्‍य को अपनी प्रविष्टि दे सकती है। व्‍यंजन प्रतियोगिता की संयोजिका पुष्‍पलता सक्‍सेना एवं रेणुका व्‍यास ने जिले व शहर की अधिक से अधिक महिलाओं से व्‍यंजन प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है। भवदीय- इंजीनियर बाबूलाल गौड़, अध्‍यक्ष व कृति परिवार नीमच

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });