KHABAR : कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई संत रविदास जी की जन्म जयंती, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 24, 2024, 8:04 pm Technology

नीमच-संत रविदास जी की जन्म जयंती के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने इंदिरा नगर भगवानपुर स्थित कार्यालय पर संत रविदास जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी जन्म जयंती मनाई इस अवसर पर अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संत रविदास जी का जन्म वाराणसी में एक निम्न परिवार में हुआ था उनके पिताजी जूते बनाने का कार्य करते थे संत रविदास जी मध्यकाल के एक भारतीय संत कवि सतगुरु थे इन्हें संत शिरोमणि सद्गुरु की उपाधि दी गई है इन्होंने रविदासिया पंत की स्थापना की उनके रचे गए कुछ भजन सिख लोगों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब में भी शामिल है इन्होंने जात-पात का घोर खंडन किया और आत्म ज्ञान का मार्ग दिखाया ऐसे संत रविदास जी की जन्म जयंती पर हम सभी साथी गण उन्हें नमन करते हैं! उपस्थित गणमान्य कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.रईस पटवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), सहसचिव मो. शफीक कुरैशी, महामंत्री अर्जुन माली, नगर सचिव मनोहर कैथवास, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, समाजसेवी रोहित नरवाले, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, कालू लाल,ग्यारसी लाल (भीलों का खेड़ा), सुरेश (टामोटी), पूनम चंद, सलाम भाई कुरेशी, सद्दाम कुरेशी, राहुल सेन, जयदीप बैरागी आदि उपस्थित रहे!

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });