KHABAR:- क्या अब नगर पालिका कुत्तो के गरीबी कार्ड बनाकर राशन उपलब्ध करवाएंगी - नवीन कुमार अग्रवाल, पढ़े खबर

MP44 NEWS February 26, 2024, 4:35 pm Technology

नीमच , 26 फरवरी। यह सर्वविदित है की आम आदमी पार्टी नीमच ने मंगलवार को कलेक्टर महोदय के नाम से एक ज्ञापन कुत्तों के आतंक से मुक्ति के लिए दिया था और मांग की थी की तुरंत इस समस्या से नीमच वासियो को निजात दिलाई जावे। जिसके बाद नीमच नपा अध्यक्ष का एक बयान आया था की कुत्ते को उसी वार्ड में रहने का अधिकार है जहां वो रहते है। उक्त बयान पर तंज कस्ते हुए आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने नपा प्रशासन को एक खुला पत्र लिखकर पूछा है की क्या नीमच नपा अब कुत्तों का सर्वे करवाकर उनका मूल निवासी प्रमाणपत्र जारी करेंगी ? क्या नपा कुत्तों का मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाकर आधार कार्ड बनाकर गरीबी कार्ड जारी करेंगी ताकि उन्हें महीने से महीने राशन उपलब्ध हो सके। और इसके बाद जैसा की नपा चाहती है की जो कुत्ता जिस वार्ड में रहता है उसे उस वार्ड में रहने का अधिकार है और पशु प्रेमी का भी बयान आया है की प्रत्येक वार्ड में एक डॉग हाउस हो जहां कुत्ते रह सके तो क्या अब नपा आधार कार्ड बनाने के बाद कुत्तों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी देंगी ? आप के नवीन कुमार अग्रवाल ने नपा प्रशासन को उक्त खुला पत्र लिखकर उनसे जवाब चाहा है ताकि कुत्तों के आतंक से मुक्ति का नपा के पास क्या कार्ययोजना है मालूम हो सके ? अग्रवाल ने कहा की एक और तो आमजन कुत्तो के आतंक से भयभीत है दूसरी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इस प्रकार का गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे है जो की सर्वथा अपनी जवाबदारियों से मुंह मोड़ना है और स्वतः ही अपनी निष्क्रियता को प्रमाणित करना है। साथ ही नपा प्रशासन को आम आदमी पार्टी आगाह करती है की जल्द से जल्द इस समस्या का निदान करे अन्यथा आम आदमी पार्टी तब तक आंदोलन करेंगी जब तक कुत्तो के आतंक से आम जन को राहत न मिल जावे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });