प्रधान मंत्री मोदीजी संसदीय क्षेत्र को रेल्वे की करोड़ों की सौगत देंगे स्वागत हैं निश्चित ही संसदीय क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन का पूर्णनिर्माण होगा और उसका लाभ आम यात्रियों को मिलेगा !संसदीय क्षेत्र के रेल्वे के आम उपभोक्ताओं को लाभ तभी मिलेगा जब जिन सौगातो का शिलान्यास और आधिअधूरी पूर्व की योजनाये समय सीमा में धरातल पर उतर जाये ! आज वर्चुअल कार्यक्रम में रेल्वे की विभिन्न सौग़ाते दी जायेंगी जिसमे संसदीय क्षेत्र के दो रेल्वे ओवर ब्रिज का भी शिलान्यास करेंगे ! नीमच के बघाना और हिंगोरिया आरोबी पर रेल्वे की कृपा नहीं हुई और उनके शिलान्यास से नीमच वंचित रह गया जबकी दोनों आरोबी तीन वर्षों से मध्यप्रदेश के बजट में स्वीकृत हैं ? विगत एक लंबे समय से क्षेत्र के ज़िम्मेदार लगातार बघाना और हिंगोरिया रेल्वे ओवर ब्रिज के बारे में आम लोगो को भ्रमित कर रहे हैं ! उसकी वस्तु स्थिति की जानकारी कोई भी ज़िम्मेदार नहीं दे रहा हैं ! केवल सर्वे सर्वे का कार्य चल रहा हैं कब सर्वे होगा कब डीपीआर बनेगी कब रेल्वे मंत्रालय स्वीकृत कर उनके लिये बजट प्रावधान करेगा ये सब प्रश्न आम लोगो के बीच उठ रहे हैं इसका समाधान हमारे ज़िम्मेदार लोगो को करना चाहिये !