KHABAR : जाजू महाविद्यालय में पॉच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, पढ़े खबर

MP44NEWS February 26, 2024, 6:54 pm Technology

श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय] नीमच में कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत पॉच दिवसीय डिजिटल मार्केटिंग कार्यशाला का शुभारंभ एम.एस.एम.ई. के सौजन्य से हुआ। कार्यशाला डिजिटल मार्केटिंग विषय पर आयोजित की जा रही है। जिसमें महाविद्यालय की 30 चयनित छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त कार्यशाला दिनांक 26.02.2024 से 01.03.2024 तक आयोजित की जा रही है। कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 एन0के0 डबकरा, सेडमेप अधिकारी श्री नीरजसिंह जी] कार्यशाला के मास्टर ट्रेनर श्री ऋषिराज अग्रवाल एवं कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ0 रश्मि हरित द्वारा विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 एन0के0 डबकरा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डिजिटल मार्केंटिंग विषय के महत्व को बड़े ही सरल शब्दों में समझाया। कार्यक्रम का संचालन सेडमेप अधिकारी श्री नीरजसिंह ने किया। आभार डॉ0 रश्मि हरित द्वारा अभिव्यक्त किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापक स्टॉफ उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });