KHABAR:- प्रधानमंत्रीनरेन्‍द्र मोदी 29 फरवरी को विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे, जिला स्‍तर पर भी कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण,शासकीय कर्मियों को नियुक्ति पत्र होंगे वितरित, पढ़े खबर

MP44NEWS February 27, 2024, 11:31 am Technology

नीमच 26 फरवरी 2024, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के उपस्थिति में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्‍यम से 29 फरवरी को विकसित भारत, विकसित मध्‍यप्रदेश की अवधारणा को लेकर अनेक विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही नवनियुक्ति शासकीय कर्मियों को नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया जावेगा। प्रदेश स्‍तरीय मुख्‍य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउण्‍ड भोपाल में होगा। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। सम्‍पूर्ण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्‍यालय एवं नगरीय निकाय मुख्‍यालय तथा लोकार्पित/भूमिपूजन किए जा रहे कार्यो के कार्य स्‍थल पर भी किया जावेगा। अधिकाधिक लोगो को विकसित भारत , विकसित मध्‍यप्रदेश कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए प्रेरित किया जायेगा। प्रदेश की मुख्‍य सचिव वीरा राणा ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए सोमवार को विकसित भारत, विकसित मध्‍यप्रदेश की अवधारणा पर 29 फरवरी को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा की और सभी जिलों को आवश्‍यक प्रबंध एवं व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में इस वीडियों कांफ्रेसिंग में कलेक्‍टर दिनेश जैन, एडीएम नेहा मीनाएवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसादभी मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });